विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

जम्‍मू : नशे में सीमा पर पहुंचे कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया गया

जम्‍मू : नशे में सीमा पर पहुंचे कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया गया
फाइल फोटो
जम्मू: बीएसएफ ने जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बुधवार को एक कश्मीरी युवक को हिरासत में ले लिया. वह कथित रूप से मादक पदार्थ के नशे में कार चलाकर वहां पहुंच गया था. युवक की पहचान उमर अशरफ भट्ट के रूप में हुई है.

बल के एक अधिकारी ने बताया कि युवक से कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है लेकिन उसे पुलिस को सौंप दिया गया है क्योंकि कश्मीर में अशांत स्थिति के कारण उसके अतीत का तत्काल पता नहीं लग सका.

उन्होंने यहां कहा कि जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सीमा चौकी पर एक कार को पकड़ा. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बारामूला के 28 वर्षीय उमर अशरफ भट्ट नामक युवक को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने कहा कि युवक ने बीएसएफ को बताया कि वह नौकरी के लिए एक साक्षात्कार के सिलसिले में पठानकोट और फिर दिल्ली जा रहा था. लेकिन नशे के प्रभाव में पठानकोट के बदले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंच गया.

उसके पास कोई आपत्तिजनक चीज नहीं थी. उसके पास कुछ व्यक्तिगत कागजात और 38 हजार रुपये नकद थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्‍मू-कश्‍मीर बॉर्डर, उमर अशरफ भट्ट, जम्‍मू, आरएस पुरा सेक्टर, Jammu-Kashmir Assembly, Umar Ashraf Bhatt, Jammu, Rs Pura Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com