प्रतीकात्मक फोटो
पुणे:
यहां हुई हैरान करने वाली वाली घटना में एक बीजेपी विधायक की बेटी पर उसके सिरफिरे आशिक ने चाकू से कई बार हमला किया. घटना में युवती की मदद के लिए पहुंचे उसके दो साथी भी मामूली रूप से घायल हो गए. हालांकि इसके बावजूद वे युवती को बचाने में कामयाब रहे.
जानकारी के मुताबिक, घटना युवती के कॉलेज से कुछ ही दूर हुई और हमलावर, इस युवती के ही क्लॉस में है. हमलावर, एमबीए कर रही 22 वर्षीय युवती से एकतरफा प्यार करता था. वह इस बात से नाराज था कि युवती ने उसकी शिकायत कॉलेज मैनेजमेंट से कर दी थी. सोमवार को हुई इस घटना में युवती के हाथ की अंगुली भी कट गई. उसकी पहचान अश्विनी रेड्डी बोदकुरवार के रूप में हुई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अंगुली को जोड़ने के लिए उसकी सर्जरी की गई है. बताया वानी यवतमाल से बीजेपी एमएलए संजीव रेड्डी बोदकुरवार की बेटी है. हमलावर राजेश प्रवीण कुमार बक्शी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.जानकारी के अनुसार, हमलावर युवक हरियाणा का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, घटना युवती के कॉलेज से कुछ ही दूर हुई और हमलावर, इस युवती के ही क्लॉस में है. हमलावर, एमबीए कर रही 22 वर्षीय युवती से एकतरफा प्यार करता था. वह इस बात से नाराज था कि युवती ने उसकी शिकायत कॉलेज मैनेजमेंट से कर दी थी. सोमवार को हुई इस घटना में युवती के हाथ की अंगुली भी कट गई. उसकी पहचान अश्विनी रेड्डी बोदकुरवार के रूप में हुई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अंगुली को जोड़ने के लिए उसकी सर्जरी की गई है. बताया वानी यवतमाल से बीजेपी एमएलए संजीव रेड्डी बोदकुरवार की बेटी है. हमलावर राजेश प्रवीण कुमार बक्शी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.जानकारी के अनुसार, हमलावर युवक हरियाणा का रहने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं