
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बुधवार को गुजरात की यात्रा करेंगे. भाजपा ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष 110 दिनों की अपनी देशव्यापी यात्रा के तहत गुजरात की एक-दिवसीय यात्रा पर होंगे. वह आदिवासी बहुल छोटा उदेपुर जिले से अपनी यात्रा शुरू करेंगे.
इसमें कहा गया है कि अमित शाह छोटा उदेपुर में लोगों से संपर्क करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पिछले तीन साल में शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. वह देवालय और बोदेली गांवों में बूथ (मतदान केंद्र) स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
पार्टी ने कहा है कि वह आदिवासियों की समस्याएं भी सुनेंगे और देवालय गांव के बूथ प्रभारी के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. शाम में भाजपा अध्यक्ष वड़ोदरा के अकोता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इसमें कहा गया है कि अमित शाह छोटा उदेपुर में लोगों से संपर्क करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पिछले तीन साल में शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. वह देवालय और बोदेली गांवों में बूथ (मतदान केंद्र) स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
पार्टी ने कहा है कि वह आदिवासियों की समस्याएं भी सुनेंगे और देवालय गांव के बूथ प्रभारी के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. शाम में भाजपा अध्यक्ष वड़ोदरा के अकोता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं