विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

बिहार की विकास दर देश भर में अव्वल, माफी मांगें नरेंद्र मोदी : मीसा भारती

बिहार की विकास दर देश भर में अव्वल, माफी मांगें नरेंद्र मोदी : मीसा भारती
मीसा भारती (फाइल फोटो)
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने यहां शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में विकास की रफ्तार धीमी बताई थी, जबकि नीति आयोग की रिपोर्ट ने उनकी बात गलत साबित कर दी है, इसलिए मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मीसा ने कहा कि विकास का बिहार मॉडल, गुजरात मॉडल से कहीं बेहतर है।

नीति आयोग की रिपोर्ट में विकास दर 17.6
नीति आयोग की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट में बिहार को देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बताए जाने पर मीसा ने कहा कि बिहार की विकास दर 17.6 है, जो किसी भी अन्य राज्य से बेहतर है। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ चुकीं मीसा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उस दावे की भी हवा निकाल दी है, जिसमें कहा जा रहा था कि जदयू-भाजपा गठबंधन तोड़कर भाजपा को सरकार से अलग किए जाने के बाद बिहार में विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई।

मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014-15 में बिहार की विकास दर सभी राज्यों से ज्यादा 17. 6 फीसदी रही, जबकि 16. 8 फीसदी विकास दर के साथ मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर और गोवा तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र की विकास दर 11.69 और राजस्थान की 11 फीसदी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मीसा भारती, राजद, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार की विकास दर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माफी, लालू यादव, Misa Bharti, RJD, Bihar Assembly Poll 2015, Bihar Growth Rate, PM Narendra Modi, Lalu Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com