अपने सुहावने मौसम के लिए मशहूर बेंगलुरु बृहस्पतिवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज होने के साथ ही गर्म शहर बन गया. पिछले 150 वर्षों में इस मौसम में यह सबसे अधिक तापमान है.
बेंगलुरु में आईएमडी की निदेशक गीता अग्निहोत्री ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘शहर में 30 जनवरी को सबसे अधिक तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया.'' मौसम विभाग पिछले 150 साल से तापमान का रिकार्ड रख रहा है.
उन्होंने बताया कि इस तिथि को एचएएल हवाई अड्डे पर 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह 33.6 डिग्री सेल्सियस था. अग्निहोत्री ने बताया कि बृहस्पतिवार के तापमान ने उस पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया जब 21 जनवरी, 2000 को तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं