विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

असम : सैंडल चुराने के आरोप में भीड़ ने 50 साल व्यक्ति को पीटा, मौत

असम : सैंडल चुराने के आरोप में भीड़ ने 50 साल व्यक्ति को पीटा, मौत
तेजपुर: ऊपरी असम के लखीमपुर जिले में भीड़ ने एक जोड़ी सैंडल की कथित चोरी के लिए 50 साल के एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई।

सैंडल चोरी के आरोप में पीटा
पुलिस उपायुक्त प्रभारी दिबाकर डोले ने बताया कि भीड़ ने सिमालोगुड़ी गांव के एक घर से सैंडल की कथित चोरी करने के लिए जुगा बरूआ को पीटा। बाद में पुलिस बरूआ को ले गई।

पुलिस हिरासत में मौत
उन्होंने कहा कि आज सुबह पुलिस हिरासत में जुगा को बेहोश पाया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे लाने के साथ ही मृत घोषित कर दिया। डोले ने कहा कि घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, सैंडल चोरी, बुजुर्ग की पिटाई, Assam, Stealing Sandals, Man Beaten Up