असम : गैस टैंकर के पलटने ने लगी आग, 4 की मौत, कई घर जले

असम :  गैस टैंकर के पलटने ने लगी आग, 4 की मौत, कई घर जले

गैस टैंकर में रिसाव होने से लगी आग में 4 लोगों की मौत हो गई (फाइल फोटो)

गुवाहाटी:

असम के गोलाघाट जिले में एक गैस टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद उससे हुए रिसाव के कारण आग लग गई, जिसमें झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-37 पर सोमवार की देर रात रांगोलितिंग गांव के पास गैस टैंकर पलट गया, जिससे हुए रिसाव के कारण 20 घरों में आग लग गई. घर में लगी आग से बिमल भुइयां, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई. गंभीर रूप से जख्मी एक शख्स को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस  ने बताया कि घटना की जानकारी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के अधिकारियों को दी गई और उनसे विशेषज्ञों को भेजने का आग्रह किया है, ताकि टैंकर में रिसाव को बंद किया जा सके.

पुलिस ने बताया कि यह घटना रात 11 बजे के आसपास की है. जो ग्रामीण जाग गए थे, उन्होंने धान के खेतों में भागकर अपनी जान बचाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com