दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के दिल्ली में पानी बहुत खराब होने के बयान पर कहा कि 'आप अखबार वालों ने ही कुछ दिन पहले खबर छापी थी कि अब दिल्ली का पानी सीधा टोंटी से पीने लायक है. अगर कोई ऐसा एरिया है जहां पर कोई समस्या है, तो मुझे बता दें मैं ठीक करा दूंगा.'
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि 'दिल्ली में पाइप लाइन के पानी की क्वालिटी बहुत खराब है. मैं इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा.'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के हर शहर में रेहड़ी पटरी वाले अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन दूसरे देशों में यह सब संगठित हैं, व्यवस्थित हैं, नियमित हैं. इसके चलते इनसे कोई दिक्कत नहीं होती. दिल्ली के रेहड़ी पटरी वाले दिल्ली की लाइफ लाइन हैं. एक दिन ये काम करना बंद कर दें तो हमारी ज़िंदगी रुक जाएगी. लेकिन ये व्यवस्थित नही हैं, इसलिए सब विभाग इनको तंग करते हैं. अब इनको कानूनी जामा पहनाने की ज़रूरत है.
मुंबई : रेहड़ी-पटरी वालों पर कार्रवाई करने वाले अफसर को मेयर ने दी धमकी
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी बना दी गई है. इसमें 12 सदस्य हॉकरों के बीच से हैं, बाकी अधिकारी वगैरह हैं. इन सबके चुनाव हो गए हैं. कुल 28 टाउन वेंडिंग हैं. दिल्ली में कल नगर निगम को एक महीने में सर्वे करवाने को कहा गया है. अब पूरी दिल्ली में ये कमेटी सर्वे करेंगी. सर्वे कम्पलीट होने पर इनको सर्टिफिकेट मिलेंगे. उसके बाद इसी आधार पर लाइसेंस मिलेंगे. इससे रेहड़ी पटरी वालों का शोषण बंद हो जाएगा. अब सब वेंडर की जगह फिक्स हो जाएगी. दिल्ली सरकार इनका कोई 'खोखा' बनाने का भी विचार कर रही है. बीते 3-4 साल में जिनको हटाया गया है उनको भी इसमें जगह मिलेगी. दिल्ली में कानूनन 5 लाख वेंडर हो सकते हैं.
रेहड़ी वाले को पैसे देने से पुलिसवाले ने किया इनकार, तो सपा विधायक की बेटी ने लगाई लताड़
VIDEO : रेहड़ी-पटरी और कार फ्री होगा दिल्ली का करोल बाग बाजार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं