प्रतीकात्मक फोटो.
औरंगाबाद (महाराष्ट्र):
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय की कार्यवाहक रजिस्ट्रार साधना पांडे को डॉ बीआर आंबेडकर के नाम के साथ 'महाराज' जोड़ने पर निलंबित कर दिया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति बी चोपड़े ने विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों की बैठक के दौरान पांडे के निलंबन की घोषणा की.
प्रबंधन परिषद का चुनाव कराने के लिए बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में पत्रकार भी मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए पांडे ने आंबेडकर के नाम के साथ महाराज जोड़ दिया जिससे बैठक में हंगामा मच गया.
VIDEO : आंबेडकर की विरासत के दावेदार कौन?
सीनेट के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आंबेडकर के नाम के साथ गलत इरादे से यह शब्द जोड़ा गया. उन्होंने पांडे पर दक्षिणपंथी विचारधारा के अनुसरण का भी आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की. कुलपति ने पांडे के निलंबन की घोषणा की और उन्हें बैठक से चले जाने को कहा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रबंधन परिषद का चुनाव कराने के लिए बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में पत्रकार भी मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए पांडे ने आंबेडकर के नाम के साथ महाराज जोड़ दिया जिससे बैठक में हंगामा मच गया.
VIDEO : आंबेडकर की विरासत के दावेदार कौन?
सीनेट के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आंबेडकर के नाम के साथ गलत इरादे से यह शब्द जोड़ा गया. उन्होंने पांडे पर दक्षिणपंथी विचारधारा के अनुसरण का भी आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की. कुलपति ने पांडे के निलंबन की घोषणा की और उन्हें बैठक से चले जाने को कहा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं