विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

चिकित्सक ने मरीज को कथित रूप से थप्‍पड़ मारा, जांच के आदेश

रोगी या उसके परिजनों की ओर से इस बारे में चिकित्सक के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है.

चिकित्सक ने मरीज को कथित रूप से थप्‍पड़ मारा, जांच के आदेश
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमराज ने अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा महिला मरीज को होश में लाने के लिये कथित तौर पर उसे थप्पड़ मारने और दुव्यर्वहार किए जाने की घटना के जांच के आदेश दिये हैं.

हेमराज ने गुरुवार को बताया कि कल शाम एक महिला रोगी का उपचार शुरू करने से पहले उसे होश में लाने के लिये डॉ. सुरेन्द्र बाहरी द्वारा उसे थप्पड़ मारे जाने और दुव्यर्वहार किए जाने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी है.

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जयपुर स्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय को भेजी जाएगी. महिला मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद कल रात छुट्टी दे दी गयी थी. रोगी या उसके परिजनों की ओर से इस बारे में चिकित्सक के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: