आप के एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
दिल्ली के मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है. आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है.
एमसीडी इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि वे आजादपुर इलाके में साफ सफाई के काम की निगरानी कर रहे थे तभी विधायक और उसके साथियों ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए उनके साथ मारपीट की. उनका मोबाइल छीन लिया.
मारपीट में इंसपेक्टर को चोटें आईं. पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद केस दर्ज कर लिया. मामले की जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं