विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2019

छत पर खेलते-खेलते अचानक पड़ोसी के बाथरूम में गिर गई 7 साल की बच्ची, 4 दिनों तक पानी पीकर रही जिंदा

तेलंगाना के मकथल में सात साल की एक लड़की अपने एक पड़ोसी के बंद मकान के बाथरूम में दुर्घटनावश गिर गयी और वह चार दिन तक बस पानी पीकर ही जिंदा बची रही.

छत पर खेलते-खेलते अचानक पड़ोसी के बाथरूम में गिर गई 7 साल की बच्ची, 4 दिनों तक पानी पीकर रही जिंदा
प्रतिकात्मक चित्र
हैदराबाद:

तेलंगाना के मकथल में सात साल की एक लड़की अपने एक पड़ोसी के बंद मकान के बाथरूम में दुर्घटनावश गिर गयी और वह चार दिन तक बस पानी पीकर ही जिंदा बची रही. पुलिस ने शनिवार को बताया कि लड़की 20 अप्रैल को अपने घर के बगल वाले मकान की छत पर खेल रही थी. उसी बीच वह दुर्घटनावश प्लास्टिक के जाल पर गिर गयी और अपने पड़ोसी के बाथरूम में पहुंच गयी. लड़की के माता-पिता ने पुलिस से शिकायत की कि उनकी बेटी लापता है. 

टॉयलेट- एक कर्ज कथा : बेंगलुरु में येदियुरप्पा की मेजबानी इस परिवार को महंगी पड़ गई

गत 24 अप्रैल को जब बंद मकान के लोग लौटे तब वे बाथरूम में लड़की को बेहोश पाकर स्तब्ध रह गये. उन्होंने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. पुलिस के अनुसार लड़की को अस्पताल ले जाया गया है. उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी. लड़की बाथरूम में उपलब्ध पानी पर ही चार दिन जीवित रही. लड़की को कोई चोट नहीं पहुंची क्योंकि वह रस्सी पर टंगे कपड़ों पर गिरी. 

सार्वजनिक शौचालय में 35 वर्षीय सफाई कर्मी ने पांच साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com