अहमदाबाद:
उत्तरी गुजरात के पाटन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम को एक जीप और एक मिनी ट्रक के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
निरीक्षक आरपी जाला ने बताया कि दुर्घटना राधनपुर तहसील के सिनद गांव में घटी। जब जीप राजस्थान की ओर जा रही था तब ट्रक राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रहा था। राज्स्थान के एक परिवार ने गुजरात में तीर्थस्थलों की यात्रा करने के लिए जीप को किराये पर लिया था और घटना के समय वे सभी राजस्थान लोट रहे थे।
निरीक्षक आरपी जाला ने बताया कि दुर्घटना राधनपुर तहसील के सिनद गांव में घटी। जब जीप राजस्थान की ओर जा रही था तब ट्रक राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रहा था। राज्स्थान के एक परिवार ने गुजरात में तीर्थस्थलों की यात्रा करने के लिए जीप को किराये पर लिया था और घटना के समय वे सभी राजस्थान लोट रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं