
Keshav Maraharaj's big achievement: नियमित कप्तान टेंबा बवुमा की जगह कप्तानी कर रहे भारतीय मूल के केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने बुलावायो में मेजबान जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास रच दिया. केशव ने अपने सातवें ओवर में क्रेग इरविन के चटकाए गए विकेट के साथ ही अपने करियर का दो सौवां विकेट चटकाया. इसी के साथ ही वह 136 साल के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बन गए.
नौवें ऐसे बॉलर बने केशव
जब बात किसी दक्षिण अफ्रीकी बॉलर के दो सौ विकेट लेने की आती है, केशव समग्र रूप से कारनामा करने वाले अपने देश के नौवें गेंदबाज बने, लेकिन 136 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर विकेटों का दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहा है. उनसे पहले यह कारनामा ऑफ स्पिनर हग टैफील्ड (1949-1960) के नाम पर था, जिन्होंने 25.91 के औसत से 170 विकेट खाते में जमा किए थे.
दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष 5 बॉलर
नाम मैच विकेट
डेल स्टेन 93 439
शॉन पोलाक 108 421
मखाया एंटिनी 101 390
कैगिसो रबाडा 71 336
एलन डोनाल्ड 72 330
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं