विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक चो रामास्वामी का 82 वर्ष की आयु में निधन

पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक चो रामास्वामी का 82 वर्ष की आयु में निधन
चेन्नई: जाने-माने पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक तथा कॉमेडियन चो रामास्वामी का बुधवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पूर्व राज्यसभा सदस्य कुछ समय से बीमार चल रहे थे, और अस्पताल में उपचाराधीन थे.

वह राजनैतिक पत्रिका 'तुगलक' के संस्थापक तथा संपादक थे, और वह राज्य या केंद्र सरकार की आलोचना करने से कभी नहीं डरने के लिए मशहूर थे.

वैसे, देश के कई राजनेताओं से चो रामास्वामी के निजी ताल्लुकात काफी गहरे रहे हैं. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता उनकी अच्छी मित्र थीं, और उनसे सलाह-मशविरा किया करती थीं. इसी साल उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर जयललिता के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे.

बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी चो रामास्वामी नाटककार तथा मंच अभिनेता भी रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है, और कई फिल्मों के लिए पटकथा भी लिखी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चो रामास्वामी, अपोलो अस्पताल, चो रामास्वामी का निधन, चो रामास्वामी का देहावसान, जयललिता, नरेंद्र मोदी, Cho Ramaswamy, Apollo Hospital, Cho Ramaswamy Dies, Apollo Hospital Chennai, Jayalalithaa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com