 
                                            चेन्नई में अपोलो अस्पताल के बाहर जुटी भीड़
                                                                                                                        - अपोलो अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में जयललिता समर्थक जुटे
- अस्पताल के आसपास बैरिकेड लगाए गए, पास की सड़कों पर पुलिस मौजूद
- मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                चेन्नई: 
                                        कुछ दिनों से हालत सुधरने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता को रविवार रात दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के बाद अपोलो अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जमा हो गए. अस्पताल के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. फिलहाल भीड़ को रोकने के लिए अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है.
जयललिता की हालत के बारे में खबर पाकर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता अस्पताल के आसपास जुटने लगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस लोगों को नियंत्रित करने में जुटी रही. अस्पताल की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया. अस्पताल के आसपास बैरिकेड लगाए गए हैं और निकट की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
                                                                        
                                    
                                जयललिता की हालत के बारे में खबर पाकर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता अस्पताल के आसपास जुटने लगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस लोगों को नियंत्रित करने में जुटी रही. अस्पताल की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया. अस्पताल के आसपास बैरिकेड लगाए गए हैं और निकट की सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        जयललिता, अपोलो अस्पताल, चेन्नई, तमिलनाडु, अन्नाद्रमुक, Jayalalithaa, Appolo Hospital, Chennai, Tamil Nadu
                            
                        