फाइल तस्वीर (किशकिंता पार्क की वेबसाइट से ली गई है)
चेन्नई के पास किशकिंता नाम के मनोरंजन पार्क में 20 कर्मचारी थोड़ा आराम फरमाने के दौरान डिस्को डांसर झूले की सवारी कर रहे थे। अचानक झूले की गाड़ी 15 फुट की ऊंचाई से नीचे की तरफ ढहती हुई आई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
इस हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कर्मचारी झूले का आनंद उठा रहे हैं और अचानक ही यह ढह जाता है। पुलिस ने गुरुवार की शाम पार्क के मालिक जोश पुनिश और मैनेजर को लापरवाही के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
----- ----- ----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- ----- ----- -----
गौरतलब है कि पिछले साल बाढ़ आने से पहले डिस्को डांसर नाम का यह झूला लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था। बाढ़ के दौरान इसे काफी नुकसान पहुंचा और बीती रात इसे सार्वनजिक तौर पर दोबारा खोलने से पहले इसका ट्रायर रन लिया जा रहा था। उसी दौरान कर्मचारियों के साथ यह हादसा हुआ।
इस हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कर्मचारी झूले का आनंद उठा रहे हैं और अचानक ही यह ढह जाता है। पुलिस ने गुरुवार की शाम पार्क के मालिक जोश पुनिश और मैनेजर को लापरवाही के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
----- ----- ----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- ----- ----- -----
गौरतलब है कि पिछले साल बाढ़ आने से पहले डिस्को डांसर नाम का यह झूला लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था। बाढ़ के दौरान इसे काफी नुकसान पहुंचा और बीती रात इसे सार्वनजिक तौर पर दोबारा खोलने से पहले इसका ट्रायर रन लिया जा रहा था। उसी दौरान कर्मचारियों के साथ यह हादसा हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेन्नई, मनोरंजन पार्क, झूला ढहने से मौत, डिस्को डांसर झूला, Chennai, Amusement Parks, Disco Dancer Ride