विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

जाट आरक्षण आंदोलन : हरियाणा में अगले आदेश तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

जाट आरक्षण आंदोलन : हरियाणा में अगले आदेश तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
चंडीगढ़: पांच जून से प्रस्तावित जाट आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा पुलिस विभाग ने अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। हालांकि, आपातकालीन मामलों को इस दायरे से बाहर रखा गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) एएस चावला ने इस बाबत पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों, अतिरिक्त महानिरीक्षकों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद अकील ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वालों या शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

अकील ने भिवानी में बताया, 'पुलिस और जिला प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखेगा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।' उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। शांति बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायतों की मदद ली जा रही है।

इस बीच, गुड़गांव के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न जाट संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनसे जिले में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने कहा कि सड़क या रेल की पटरी जाम करके कोई समुदाय आम लोगों की सहानुभूति हासिल नहीं कर सकता, क्योंकि इससे लोग और खीझ जाते हैं और वे समुदाय के बारे में अच्छी राय नहीं बनाते।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
किसान आंदोलन को बढ़ाने के लिए बिठाया गया जातिगत समीकरण, जानें- क्या है नई रणनीति
जाट आरक्षण आंदोलन : हरियाणा में अगले आदेश तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द
इटली से चार सिखों के शव लाने के लिए पंजाब के सीएम ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
Next Article
इटली से चार सिखों के शव लाने के लिए पंजाब के सीएम ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com