विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2017

नरेला से सोनीपत तक मेट्रो रेल का रास्‍ता हुआ साफ, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

इस परियोजना का निर्माण राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कर रही हैं.

नरेला से सोनीपत तक मेट्रो रेल का रास्‍ता हुआ साफ, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी
हरियाणा कैबिनेट ने दिल्ली में नरेला से सोनीपत जिले में कुंडली तक मेट्रो रेल के विस्तार को मंजूरी दी. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट ने गुरुवार को दिल्ली में नरेला से सोनीपत जिले में कुंडली तक मेट्रो रेल के विस्तार को मंजूरी दे दी. इस परियोजना का निर्माण राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कर रही हैं. हरियाणा जहां 80 प्रतिशत खर्च का भुगतान कर रही है, वहीं केंद्र शेष राशि का वहन करेगी.

हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का जिस तरह से निर्माण किया गया है उसी तर्ज पर धन के खर्च की रूपरेखा तय की गई है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार अपने हिस्से का 968.20 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. 4.86 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर तीन स्टेशन नरेला सेक्टर पांच, कुंडली और नत्थुपुरा होंगे.

नरेला-कुंडली प्रस्तावित मेट्रो रेल पर अप्रैल 2018 में काम शुरू होगा और मार्च 2022 में कार्य समाप्त होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य में मेट्रो परियोजनाओं की संशोधित वित्तपोषण पद्धति को भी मंजूरी दे दी गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
किसान आंदोलन को बढ़ाने के लिए बिठाया गया जातिगत समीकरण, जानें- क्या है नई रणनीति
नरेला से सोनीपत तक मेट्रो रेल का रास्‍ता हुआ साफ, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी
इटली से चार सिखों के शव लाने के लिए पंजाब के सीएम ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
Next Article
इटली से चार सिखों के शव लाने के लिए पंजाब के सीएम ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com