विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

कैश की किल्लत : हरियाणा के जींद के एक गांव में बैंक कर्मियों को लोगों ने बंधक बनाया

कैश की किल्लत : हरियाणा के जींद के एक गांव में बैंक कर्मियों को लोगों ने बंधक बनाया
जींद में बैंक के बाहर लगी पुलिस...
  • बैंक के 12 कर्मचारियों को तकरीबन 4 घंटे तक बंधक बना लिया था
  • पुलिस के दखल के बाद रात 10 बजे उनको रिहा किया गया.
  • बैंक अफसर अपने लोगों को कैश बांट देते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: हरियाणा के जींद के सात गावों के लोगों के काम आने वाला एक बैंक बंद पड़ा है. शुक्रवार की शाम गुस्से से भरे गांव वालों ने इस बैंक के 12 कर्मचारियों को तकरीबन 4 घंटे तक बंधक बना लिया था.

पुलिस के दखल के बाद रात 10 बजे उनको रिहा किया गया. कई गांव वालों का आरोप है कि नोटबंदी के बाद से वो एक बार भी अपने खाते से पैसे नहीं निकलवा सके हैं. उनका आरोप है कि बाहर लंबी लाइन लगी रहती है और बैंक अफसर अपने लोगों को कैश बांट देते हैं.

बैंक अधिकारियों ने कैमरे पर आने से मना कर दिया लेकिन बताया कि ब्रांच में हफ्ते में 3 दिन ही कैश आ रहा है, इसलिए हर किसी को पेमेंट नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मिलने तक बैंक बंद ही रहेगा.

70 साल के राम चंदर अपनी एक एकड़ ज़मीन में आम तौर पर 30 क्विंटल गेहूं उगाते हैं, लेकिन इस साल कैश की कमी होने की वजह से उनको नहीं लगता कि 10 क्विटंल भी पैदावार हो पाएगी। उन्होंने बताया कि खेत में खाद डालनी और खरीदने के लिए पैसा नहीं है. एक ही बोरा खाद बची है, सिंचाई के लिए पैसा नहीं है, इसलिए खेत सूखा पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, जींद, बैंककर्मी, कैश की समस्या, Haryana, Bank Employees, Jeend, Cash Crunch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com