विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2016

पंजाब के मोगा में गर्भवती नर्स की पिटाई करते कैमरे में कैद हुए अकाली नेता

पंजाब के मोगा में गर्भवती नर्स की पिटाई करते कैमरे में कैद हुए अकाली नेता
चंडीगढ़: पंजाब में सत्ताधारी अकाली दल के नेता और उनका बेटा एक नर्स को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. यह घटना राजधानी चंडीगढ़ से करीब 175 किलोमीटर दूर मोगा के अस्पताल की है. इस अकाली नेता को नर्स ने थोड़ा रुकने को कहा, जिससे गुस्सा होकर उन्होंने इस गर्भवती नर्स से बदसुलूकी की और उन्हें इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि वह जमीन पर गिर पड़ीं.

मोगा के बाघापुराना कस्बे में स्थित निजी अस्पताल में लगे सीसीटीवी में यह सारा वाकया रिकॉर्ड हो गया. पुलिस ने इस संबंध में दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हालांकि वे लापता बताए जा रहे हैं.

अकाली दल के नेता परमजीत सिंह और उनका बेटा गुरजीत सिंह गुरुवार को किसी मरीज को दाखिल करवाने के लिए अस्पताल आए थे, लेकिन उन्हें थोड़ी देर रुकने को कहा गया, जिससे ये दोनों भड़क गए.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड वीडियो में ये पिता-पुत्र अस्पताल के कर्मचारियों पर चिल्लाने लगे और जब नर्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया.

बता दें कि परमजीत सिंह की पत्नी दलजीत कौर गांव की सरपंच हैं. वहीं 8 माह की गर्भवती नर्स रमनदीप कौर का कहना है कि वे लोग स्टाफ की कुर्सियों पर बैठे थे, ऐसे में मैंने उन्हें बाहर इंतजार करने को कहा. इससे वे भड़क गए और मेरे खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने लगे. मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.

गुप्ता अस्पताल के राहुल गुप्ता ने बताया, 'इन दोनों ने हमें बताया कि ये सरपंच हैं... चूंकि ये सत्ताधारी पार्टी से हैं, तो उन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए हमें धमकाया.'

घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं. वहीं, पीड़ित नर्स ने आरोप लगाया है कि मामले को रफ़ा दफ़ा करने के लिए उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

देखें वीडियो-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, मोगा, अकाली दल, नर्स से मारपीट, Akali Dal, Akali Dal Leader, Punjab, Moga Nurse Beaten
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com