नए साल 2025 में पारंपरिक बिजली (Conventional Power), रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) और रियल एस्टेट (Real Estate) जैसे सेक्टर निवेशकों के लिए बड़े अवसर लेकर आ सकते हैं. जेपी मॉर्गन इंडिया रिसर्च के प्रमुख संजय मुखीम ने एनडीटीवी प्रॉफिट को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही.
बिजली सेक्टर
संजय मुखीम ने कहा कि 2025 में बिजली की मांग बढ़ने के साथ पावर सेक्टर में उछाल देखने को मिलेगा. अप्रैल, मई और जून के गर्मी के महीनों में मौसमी मांग बढ़ने के कारण बिजली की कीमतें और खपत बढ़ने की उम्मीद है. यह हर साल गर्मियों में होने वाला एक सामान्य चक्र है, जो इस बार भी नजर आएगा.
रियल एस्टेट सेक्टर
मुखीम रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर भी आशावादी हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में चुनाव और अन्य कारणों से नए प्रोजेक्ट लॉन्च में गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब यह रफ्तार पकड़ने वाला है. खासकर मुंबई जैसे बड़े बाजारों में नए प्रोजेक्ट लॉन्च बढ़ेंगे. इससे रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश और शेयर बाजार में रुचि बढ़ेगी.
रिन्यूएबल एनर्जी
मुखीम ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में हो रहे निवेश को "बहुत मजबूत" बताया. उन्होंने कहा कि अगर स्टोरेज सॉल्यूशन सेगमेंट में उम्मीद के मुताबिक ग्रोथ होती है, तो भारत में ऊर्जा उत्पादन और रिन्यूएबल एनर्जी का आउटलुक पूरी तरह बदल सकता है.
अन्य सेक्टर को लेकर क्या है राय
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी संभावनाएं हैं, लेकिन इसमें निवेश के लिए नीचे से ऊपर तक एनालिसिस की जरूरत होगी.
बैंकिंग सेक्टर: बैंकिंग सेक्टर में 2025 के अंत तक क्रेडिट लागत अपने शिखर पर पहुंच सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी संभावना को लेकर बहुत ज्यादा आश्वस्त नहीं हैं.
रियल एस्टेट सेक्टर में नए निवेश के अवसर
जेपी मॉर्गन इंडिया रिसर्च के प्रमुख संजय मुखीम ने यह भी सुझाव दिया कि निवेश करते समय मुख्य कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वे किसी भी थीम से सबसे अधिक लाभान्वित होती हैं. हालांकि, यदि संबंधित व्यवसाय में कोई सस्ता विकल्प मिलता है, तो उसे भी देखना चाहिए. उदाहरण के तौर पर, उन्होंने कहा कि यदि बिल्डिंग मटेरियल्स में सस्ती कंपनियां मिलती हैं, तो निवेश के लिए इन पर विचार किया जा सकता है. मुखीम का मानना है कि रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में सुधार और नई लॉन्चिंग्स से इस सेक्टर में नए निवेश के अवसर पैदा होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं