टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ( Elon Musk) फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ( Richest Man in the World Today) बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, 19 जून 2024 को, एलन मस्क की कुल संपत्ति (Elon Musk Net Worth) 210 अरब डॉलर हो गई है, जो अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस से 3 अरब डॉलर अधिक है.
जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 207 अरब डॉलर
उन्होंने ब्लूमबर्ग इंडेक्स में टॉप पॉजिशन हासिल किया है. इसके साथ ही जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है.ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 207 अरब डॉलर है.
टेस्ला और स्पेसएक्स के शेयरों में तेजी से बढ़ी संपत्ति
एलन मस्क की संपत्ति में वृद्धि उनकी कंपनियों, टेस्ला और स्पेसएक्स के शेयरों की कीमतों में हालिया वृद्धि के कारण हुई है. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मेकिंग कंपनी टेस्ला के शेयरों की कीमत (Tesla Share Price ) पिछले महीने 10% से अधिक बढ़ गया है, जबकि स्पेसएक्स ने हाल ही में $125 बिलियन का वैल्यूएशन हासिल किया है.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप-10 में बर्नार्ड अर्नाल्ट, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स और वॉरेन बफेट जैसे दिग्गज शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं