विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी ऑल टाइम हाई पर

Stock Market Today: सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी नजर आई.

Stock Market Today: शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी ऑल टाइम हाई पर
Share Market Today Updates: आज लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: आज यानी 12 जून को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को बढ़त के साथ खुले.  शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स  (BSE Sensex) 252.62 अंक चढ़कर 76,709.21 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 82.25 अंक की बढ़त के साथ 23,347.10 अंक पर था.

सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 100 अंक चढ़ा

9:48  के करीब सेंसेक्स 335.61 अंक 0.44% की बढ़त के साथ 76,792.20 पर और निफ्टी 102.30 अंक (0.44%) की तेजी के साथ 23,367.15 अंक पर कारोबार करता नजर आया था.

निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर

एनएसई निफ्टी आज सुबह के कारोबार के बाद 177.1 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल 23,441.95 पर पहुंच गया. वहीं,बीएसई सेंसेक्स भी 593.94 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 77,050.53 पर पहुंच गया.सेंसेक्स अब सोमवार को बनाए अपने  पिछले रिकॉर्ड 77,079.04 के लेवल को पार करने से सिर्फ 28.51 अंक दूर है.
 

निफ्टी मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 307 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 53,974 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 118 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 17,690 अंक पहुंच गया.

इस शेयरों मे सबसे अधिक उतार-चढ़ाव

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी नजर आई.जबकि टाइटन, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे . इस दौरान शुद्ध रूप से 111.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे. शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि आज यानी बुधवार को खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी)के आंकड़े जारी होने वाले हैं. इन आंकड़ों का असर शेयर बाजार पर देखा जा सकता है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com