विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2024

Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

Stock Market 26 February 2024: निफ्टी पर लिस्टेड कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सिप्ला, एलएंडटी और डॉ रेड्डीज लैब्स प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे

Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार
नई दिल्ली:

Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाला निशान पर खुला है. आज यानी 26 फरवरी को सेंसेक्स (Sensex Today) 100 अंकों की गिरावट के साथ 73,044.81 पर खुला. वहीं, निफ्टी (Nifty 50) में 22,169.20 के स्तर पर काऱोबार की शुरुआत हुई. जिसके बाद शुरुआती कारोबारी में सेंसेक्स नुकसान से साथ 72,803.52 और निफ्टी 22,111.80 के निचले स्तर पर चला गया .

सुबह 9:45 बजे के करीब सेंसेक्स 121.14 अंक गिरकर 73,021.66 अंक पर और निफ्टी 28.25 अंक गिरकर 22,184.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद 10 बजकर 5 मिनट के करीब सेंसेक्स 301.01 अंक (0.41%) टूटकर 72,841.79 और निफ्टी 84.45 अंक (0.38%) टूटकर 22,128.25 पर जा पहुंचा.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर खुले हैं. अदाणी ग्रुप ( Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत सभी शेयरों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक तेजी अदाणी टोटल गैस (5.26%) और अदाणी एनर्जी (4.16%) में नजर आ रहा है. इसके अलावा अदाणी विल्मर और NDTV  2% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, शेयरों में तेजी की बदौलत अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 16,65,522.64 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा.

निफ्टी पर लिस्टेड कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सिप्ला, एलएंडटी और डॉ रेड्डीज लैब्स प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल और एलटीआईमाइंडट्री नुकसान में नजर आए.

बीते कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 15.44 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 73,142.80 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 4.75 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,212.70 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई (FII) ने शुक्रवार को 1276.09 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध खरीदारी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com