विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2024

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,900 से फिसला

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे.

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,900 से फिसला
Stock Market Updates: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है.
नई दिल्ली:

आज यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 171 अंक की गिरावट के साथ  84,743.04 पर आ गया, जबकि निफ्टी 48.7 अंक फिसलकर 25,891.70 पर आ गया. इससे पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरने के बाद बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में उछाल आया, जिसमें सेंसेक्स पहली बार 85,000 के स्तर को पार कर गया और निफ्टी 26,000 के स्तर के करीब पहुंच गया था.

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिलाजुला कारोबार देखा गया.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 93 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,724 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 36 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,476 पर था. एनएसई पर रियल्टी, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और सर्विसेज सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे. ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों  में पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे. टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल, टाटा मोटर्स और टीसीएस टॉप लूजर्स थे.

बीते दिन बीएसई सेंसेक्स  कारोबार के दौरान पहली बार 85,000 अंक और एनएसई निफ्टी 26,000 अंक के पार पहुंचा. हालांकि, बाद में बिकवाली से सेंसेक्स  मामूली गिरावट और निफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद हुए थे.

बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार मे पहली बार 85,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. कारोबार के दौरान यह 234.62 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 85,163.23 अंक पर पहुंच गया.हालांकि, बाद में दोपहर के कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली से यह दिन के निचले स्तर 84,716.07 अंक तक आ गया था. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 14.57 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,914.04 अंक पर बंद हुआ.

बीते दिन एनएसई निफ्टी  कारोबार के दौरान यह एक समय 72.5 अंक चढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर 26,011.55 अंक तक चला गया था.हालांकि, कारोबार के अंत में 1.35 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 25,940.40 अंक पर बंद हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: