
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज, 22 जुलाई को कमजोर शुरुआत के साथ खुला. बजट से पहले अनिश्चितता के चलते सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी 24,400 के नीचे चला गया. हालांकि, वैश्विक बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जो भारतीय बाजार को भी प्रभावित कर रहा.
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 504 अंक गिरकर 80, 100.65 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 168.6 अंक फिसलकर 24,362.30 अंक पर पहुंचा गया.
पीएसयू बैंक, फार्मा और पीएसई इंडेक्स पर दबाव
बाजार में चौतरफा गिरावट के बीच सेक्टोरल आधार पर देखें तो ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और प्राइवेट बैंक में बिकवाली है. पीएसयू बैंक, फार्मा और पीएसई इंडेक्स पर दबाव देखने को मिल रहा है.
ये हैं टॉप लूजर्स और गेनर्स
BSE पर अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, एनटीपीसी, नेस्ले, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईटीसी और टीसीएस टॉप गेनर्स हैं.जबकि विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स हैं.
बजट के फैसलों का बाजार पर होगा सीधा असर
बता दें कि निवेशक बजट में आर्थिक सुधारों और बाजार को प्रोत्साहन देने वाली घोषणाओं की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं, माना जा रहा है कि बजट में आने वाले फैसलों का बाजार पर सीधा असर पड़ेगा.
बीते सप्ताह सेंसेक्स 0.10% और निफ्टी 0.11% उछला
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.31 अंक या 0.10 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.75 अंक या 0.11 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 81,587.76 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 24,854.80 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,506.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं