विज्ञापन
Story ProgressBack

Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 21,500 के नीचे फिसला

Share Market Today 2o June 2024: मिडकैप इंडेक्स में आज कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. जबकि BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में आज 0.27 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई है.

Read Time: 2 mins
Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 21,500 के नीचे फिसला
नई दिल्ली:

Stock Market Updates: आज भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी का दौर जारी रहा. आज यानी 20 जून को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स 217 अंक (0.28%) की बढ़त के साथ 77,554.82 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 70.15 अंक (0.30%) की बढ़त के साथ 23,586.15 के लेवल पर खुला.

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.72 अंक चढ़कर 77,588.31 पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 71.7 अंक चढ़कर 23,587.70 पर पहुंच गया.

हालांकि, दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया जिसकी वजह से शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त महज कुछ मिनटों में गंवा दिए.  सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सेंसेक्स 124.81 अंक गिरकर 77,212.78 पर कारोबार कर रहा था जो कि इसके पिछले बंद  भाव 77,337.59 से 0.16% की गिरावट है. वही, निफ्टी भी 46.30 अंक (0.20%) फिसलकर 23,469.70 पर आ गया.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. जबकि सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहीं.

मिडकैप इंडेक्स में आज कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. जबकि BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में आज 0.27 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अदाणी ग्रुप के 4 बंदरगाहों ने वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल कंटेनर पोर्ट रैंकिंग में बाजी मारी
Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 21,500 के नीचे फिसला
आगामी बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों का सुझाव, रोजगार सृजन और विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने पर दिया जाए ध्यान
Next Article
आगामी बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों का सुझाव, रोजगार सृजन और विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने पर दिया जाए ध्यान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;