विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2024

शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 24,200 के पार

Share Market Today: आज आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके अलावा ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स नुकसान में हैं. 

शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 24,200 के पार
Stock Market Updates: बीएसई लिस्टेड शेयरों  में विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: आज यानी 2 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार ने धमाकेदार शुरुआत की. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाइयां छू ली हैं. पहली बार निफ्टी 24,200 के पार पहुंच गया. आज सुबह  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 364.18 अंक यानी 0.46% की बढ़त के साथ 79,840.37 पर खुला है. यह सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई लेवल है.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 86.80 अंक यानी 0.36% ऊपर चढ़कर 24,228.75 पर पहुंच गया है, जो निफ्टी के लिए एक रिकॉर्ड हाई है. 

शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने और  निफ्टी ने 79,855 और 24,236 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

आज आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके अलावा ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स नुकसान में हैं. बीएसई लिस्टेड शेयरों  में विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: