भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 19 जुलाई को उतार-चढ़ाव देखने को मिला रहा है. प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 243 अंक चढ़कर 81,587 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 53 अंकों की तेजी के साथ 24,854 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि, नए रिकॉर्ड लेवल पर जाने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. जिसकी वजह से 166.93 अंक गिरकर 81,176.53 अंक पर आ गया. और एनएसई निफ्टी 73.1 अंक गिरकर 24,727.75 पर आ गया.
शेयर बाजार में बिकवाली हावी होने के चलते 1 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 505 अंक यानी 0.62% नीचे 80,838 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 193 अंक यानी 0.78% की गिरावट के साथ 24,607 पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरल आधार पर देखे तो ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई, फिन सर्विस और पीएसयू बैंक इंडेक्स में दबाव के साथ काम हो रहा है. जबकि आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी बनी हुई है.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई है. इसके अलावा एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले और अदाणी पोर्ट्स के शेयर भी लाभ में रहे. जबकि टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और पावर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.
बीते दिन बाजार में काफी तेजी थी और बेंचमार्क इंडेक्स नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,483.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं