हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. आज, 14 अक्टूबर को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325.17 अंक (0.40%) की बढ़त के साथ 81,706.53 पर और निफ्टी 98.05 अंक (0.39%) की तेजी के साथ 25,062.30 पर कारोबार कर रहा था.
सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 479.72 अंक (0.59%) की बढ़त के साथ 81,861.08 पर और निफ्टी 142.60 अंक (0.57%) की तेजी के साथ 25,106.85 पर कारोबार कर रहा था.
इसके कुछ समय बाद सेंसेक्स 81,930 और निफ्टी 25,131 के हाई लेवल पर पहुंच गया.
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में में विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा टॉप गेनर्स हैं जबकि भारती एयरटेल , टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है. टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, जकार्ता और सोल के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।
बीते हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 230.05 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के बाद 81,381.36 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 34.20 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,964.25 पर बंद हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं