विज्ञापन
Story ProgressBack

Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 600 अंक फिसला, निफ्टी 22,000 के करीब

Stock Market 13 March 2024: शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने मंगलवार को 73.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Read Time: 2 mins
Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 600 अंक फिसला, निफ्टी 22,000 के करीब
नई दिल्ली:

Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला है. आज यानी 13 मार्च को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 384.79 अंक चढ़कर 74, 052.75 अंक पर और निफ्टी 111.05 अंक के लाभ से 22,446.75 अंक पर पहुंच गया. हालांकि , इसके बाद शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए लाल निशान में पहुंच गया.

दोपहर 12:45 बजे के करीब सेंसेक्स 636.16 अंक(0.86%) की गिरावट के साथ 73,031.80 पर आ गया. जबकि निफ्टी 246.10 अंक (1.10%) फिसलकर 22,089.60 पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर छह प्रतिशत से अधिक चढ़ गया. ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी ने मंगलवार को आईटीसी लि. में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को थोक सौदे में बेचने की घोषणा की है.इसके अलावा विप्रो, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी लाभ में थे.  वहीं पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 165.32 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 73,667.96 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.05 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 22,335.70 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 73.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हिंडनबर्ग का चाइनीज़ कनेक्शन तो था ही, भारतीय मददगारों की भी जांच होनी चाहिए : महेश जेठमलानी
Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 600 अंक फिसला, निफ्टी 22,000 के करीब
अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने कारोबार विस्तार के लिए 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की दी मंजूरी
Next Article
अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने कारोबार विस्तार के लिए 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की दी मंजूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com