वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच, आज यानी 11 जून को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत रही. मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले . हालांकि, बाजार खुलते ही दोनों इंडेक्स बिकवाली के दवाब में लाल निशान में पहुंच गए. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 113.63 अंक गिरकर 76,376.45 पर और निफ्टी 29.6 अंक गिरकर 23,229.60 पर आ गया.
दोपहर 1:25 बजे के करीब सेंसेक्स शुरुआती नुकसान की भरपाई करते हुए 250.72 अंक (0.33%) की बढ़ोतरी के साथ 76,740.80 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 93.50 अंक (0.40%) की तेजी के साथ 23,352.70 के लेवल पर नजर आया.
रियल्टी, मेटल, मीडिया, एनर्जी, फार्मा और आईटी में सबसे ज्यादा तेजी
सेक्टोरल आधार पर देखें तो बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें रियल्टी, मेटल, मीडिया, एनर्जी, फार्मा और आईटी में सबसे ज्यादा तेजी है. बैंक निफ्टी 192 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,588 अंक पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निवेशकों की निगाहें
शेयर बाजार में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखी गई थी. लेकिन निवेशकों की निगाहें अब अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं, जो आने वाले दिनों में जारी किए जाने वाले हैं. ये आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को निर्धारित करने के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ सकता है. ऐसे में, निवेशक अभी से ही सख्त रुख अपनाते हुए नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
बीते दिन सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
बीते दिन यानी सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरकर बंद हुए. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया. इससे पहले दिन के कारोबार में सेंसेक्स 385.68 अंक या 0.50 प्रतिशत उछलकर 77,079.04 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था. हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 203.28 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटकर 76,490.08 अंक पर बंद हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.95 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 23,259.20 अंक पर बंद हुआ.कल दिन में कारोबार के दौरान यह 121.75 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 23,411.90 अंक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं