Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी 1 जुलाई को हरे निशान के साथ शुरुआत की. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 79,000 के ऊपर खुला, वहीं निफ्टी 50 भी 24,000 के पास पहुंच गया.
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 69.63 अंक चढ़कर 79, 102.36 अंक पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 37.85 अंक की बढ़त के साथ 24,048.45 अंक पर कारोबार कर रहा था.
हालांकि, बैंकिंग सेक्टर यानी निफ्टी बैंक आज गिरावट में कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप और मिडिलकैप कंपनियों के शेयरों में भी सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 94 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,831 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 112 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,430 अंक पर था.
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, फार्मा और मेटल सेक्टरों के इंडेक्स मजबूत बने हुए हैं. वहीं, पीएसयू बैंक, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स पर दबाव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं