विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

निवेशकों के लिए अच्छी खबर, वित्त वर्ष 2026 में सेंसेक्स-निफ्टी में 8-12% रिटर्न का अनुमान

Sensex, Nifty outlook for FY26: वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो सेंसेक्स ने 3,763 अंक (5.10%) और निफ्टी ने 1,192 अंक (5.34%) की बढ़त दर्ज की.

निवेशकों के लिए अच्छी खबर, वित्त वर्ष 2026 में सेंसेक्स-निफ्टी में 8-12% रिटर्न का अनुमान
Stock Market Outlook FY26: शेयर बाजार वित्त वर्ष 2024-25 काे आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ.
नई दिल्ली:

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी से 8-10% और सेंसेक्स से 8-12% तक का सालाना रिटर्न मिलने की उम्मीद है. यह अनुमान पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है, क्योंकि वित्त वर्ष 2025 में निफ्टी ने करीब 7% की बढ़त दर्ज की थी.

सेंसेक्स में 14-18 प्रतिशत उछाल संभव

इस रिपोर्ट में मार्च 2026 तक मौजूदा स्तरों से 12-16 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जिसका मतलब है कि 25 मार्च, 2025 से अगले 12 महीनों में 8-10 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न की संभावना है. सेंसेक्स के लिए अनुमानित उछाल 14-18 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि इसी अवधि में 8-12 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिल सकता है.

किन सेक्टर्स में होगी ग्रोथ?

स्मॉलकेस मैनेजर गोलफाई की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू-केंद्रित कंपनियां ग्लोबल अनिश्चितताओं, जैसे अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी और कमोडिटी प्राइस में उतार-चढ़ाव के असर से बचने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. इसके अलावा, लार्ज कैप प्राइवेट बैंक वित्त वर्ष 2026 में 14-16% की क्रेडिट ग्रोथ दिखा सकते हैं, जिससे बैंकिंग सेक्टर में मजबूती बनी रहेगी.

मेडिकल और टूरिज्म में जबरदस्त ग्रोथ की उम्मीद

मेडिकल टूरिज्म सेक्टर 18-20% की सालाना ग्रोथ के साथ 2026 तक 13-15 बिलियन डॉलर के बाजार तक पहुंच सकता है. वहीं, धार्मिक पर्यटन में भी कोविड से पहले सालाना 30 करोड़ तीर्थयात्रियों की संख्या में 10-12% की वृद्धि देखने को मिल सकती है.

इंफ्रास्ट्रक्चर और कंज्यूमर डिमांड में उछाल

रिपोर्ट बताती है कि भारत में 2030 तक 100 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे और सड़क नेटवर्क हर साल 8-10% बढ़ेगा, जिससे इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा. ग्रामीण मांग में हर साल 5-7% और शहरी खर्च में 6-8% की बढ़ोतरी का अनुमान है. इसके अलावा, निजी सेक्टर के कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) में भी 12-14% की ग्रोथ देखी जा सकती है.

मार्च 2025 में कैसा रहा बाजार का हाल?

शेयर बाजार वित्त वर्ष 2024-25 काे आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 191 अंक गिरकर 77,414.92 पर और निफ्टी 73 अंक फिसलकर 23,519.35 पर बंद हुआ. हालांकि, पूरे साल की बात करें तो सेंसेक्स ने 3,763 अंक (5.10%) और निफ्टी ने 1,192 अंक (5.34%) की बढ़त दर्ज की.

एक्सपर्ट का मानना है कि निफ्टी और सेंसेक्स की यह बढ़त कंपनियों की आय में वृद्धि के चलते आ रही है. ग्लोबल और लोकल फैक्टर्स के कॉम्बिनेशन से बाजार में स्थिरता बनी रह सकती है. विदेशी निवेशकों (FIIs) की वापसी भी इंडेक्स में मजबूती लाने में मदद करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com