विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, ईरान-इजराइल टेंशन के बीच सेंसक्स-निफ्टी चढ़े

Stock Market Updates June 16: पिछले हफ्ते बाजार में गिरावट का माहौल रहा था, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत उम्मीद से बेहतर रही है.

Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, ईरान-इजराइल टेंशन के बीच सेंसक्स-निफ्टी चढ़े
Stock Market News Updates: शेयर बाजारों में आज की तेजी का एक कारण एशियाई बाजारों का मजबूत प्रदर्शन भी रहा.
नई दिल्ली:

Stock Market opening Bell: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 16 जून को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. ग्लोबल तनाव के बावजूद घरेलू निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत नजर आया. सुबह 9:21 बजे, बीएसई सेंसक्स 265.05 अंक यानी 0.33% की बढ़त के साथ 81,396.52 पर और एनएसई निफ्टी 93.40 अंक यानी 0.38% चढ़कर 24,812 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

मिडकैप-स्मॉलकैप में भी हल्की तेजी

बाजार में सिर्फ लार्ज कैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 65.45 अंक यानी 0.11% चढ़कर 58,292.50 पर पहुंचा.निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 17.15 अंक यानी 0.09% की हल्की बढ़त के साथ यह 18,391.95 पर ट्रेड कर रहा था.

किस सेक्टर में दिखा जोश और कहां रही कमजोरी?

सेक्टोरल मोर्चे पर IT, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, FMCG, मेटल, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और पीएसई जैसे सेक्टर्स में तेजी दिखी. वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और रियल्टी सेक्टर थोड़े दबाव में नजर आए.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के शुरुआती कारोबार में की शेयरों ने  मजबूती दिखाई तो ये कई स्टॉक्स  नुकसान में रहे.सेंसक्स के टॉप गेनर स्टॉक्स में पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, HCL टेक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टीसीएस, इन्फोसिस, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा  शामिल हैं:

वहीं बाजार में जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली, उनमें टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और मारुति सुजुकी शामिल थे.

पिछले हफ्ते बाजार में गिरावट का माहौल रहा था, लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत उम्मीद से बेहतर रही है. शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे .सेंसक्स 573 अंक (0.70%) गिरकर 81,118 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी में 169 अंक (0.68%) की गिरावट आई थी और यह 24,718 के स्तर पर बंद हुआ था.

वेस्ट एशिया में तनाव के बीच एशियाई बाजारों में मजबूती

शेयर बाजारों में आज की तेजी का एक कारण एशियाई बाजारों का मजबूत प्रदर्शन भी रहा. वेस्ट एशिया में ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ने के बावजूद एशिया के निवेशक सतर्क लेकिन पॉजिटिव मूड में नजर आए.

भले  ईरान-इजराइल के बीच युद्ध  जारी है, लेकिन एशियाई बाजारों की मजबूती ने भारतीय बाजार को सहारा दिया है.  जापान का निक्केई इंडेक्स 0.87%, टॉपिक्स 0.92%, साउथ कोरिया का कोस्पी 0.55%, और कोस्डक 0.31% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. इससे भारतीय बाजारों को भी सपोर्ट मिला.

अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़त

अमेरिकी शेयर बाजार से जुड़े फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स में भी हल्की तेजी देखने को मिली. डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़े फ्यूचर्स 9 अंक (0.02%), S&P 500 फ्यूचर्स 0.14%, और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.19% की तेजी दिखा रहे थे.

पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद राहत

बीते हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से आठ के कुल मार्केट कैप में लगभग 1.65 लाख करोड़ रुपये की कमी आई. पूरे सप्ताह में सेंसक्स 1,070 अंक (1.30%) और निफ्टी 284 अंक (1.13%) टूटे थे.

ऐसे में निवेशकों को सोमवार की शुरुआत में यह तेजी राहत देने वाली है. हालांकि, ईरान-इजराइल टेंशन की वजह से तेल की कीमतों में उबाल और ग्लोबल अनिश्चितता अब भी बाजार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com