
Stock Market Opening on March 18: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 18 मार्च को शानदार तेजी का रुख देखने को मिला. प्री-ओपनिंग सेशन में ही बाजार में तेजी नजर आई और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिखे. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 438.70 एंक की तेजी के साथ 74,608.66 पर खुला, जो 0.59% की बढ़त को दर्शाता है. वहीं, निफ्टी भी अच्छी शुरुआत के साथ 22,662.25 पर खुला, जो 153.50 अंक ( 0.68%) की तेजी को दिखाता है.
वहीं, सुबह 9:43 बजे सेंसेक्स 625.62 अंक (0.84%) की जोरदार तेजी के साथ 74,795.58 पर और निफ्टी 188.95 अंक (0.84%) की बढ़त के साथ 22,697.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. इस बढ़त के पीछे ग्लोबल मार्केट में आई मजबूती के साथ कई घरेलू वजह भी हैं, जिनमें निवेशकों का पॉजिटिव सेंटीमेंट भी देखा गया है.
आज फिर चढ़े अदाणी ग्रुप के शेयर
आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल एनर्जी 1 फीसदी से अधिक उछाल के साथ सबसे अधिक बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे.
कौन से शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स?
अगर प्रमुख शेयरों की बात करें, तो ICICI बैंक, हिंदाल्को, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टूब्रो (L&T) जैसी कंपनियां निफ्टी में शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहीं. इन कंपनियों में निवेशकों का भरोसा देखने को मिला, जिससे इन शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.. दूसरी ओर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर जैसे स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा, जिससे ये नुकसान के साथ कारोबर कर रहे थे.
बीते दिन भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार खत्म किया. सेंसेक्स 341.04 अंकों की बढ़त के साथ 74,169.95 पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी ने भी 111.50 अंकों की बढ़त हासिल की और 22,508.75 के स्तर पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजारों में भी दिखी मजबूती
अमेरिकी शेयर बाजारों ने भी सोमवार को मजबूती दिखाई और सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. एसएंडपी 500 इंडेक्स 5,675.12 पर बंद हुआ, जिसमें 0.64% की बढ़त दर्ज की गई. इसी तरह, नैस्डैक कंपोजिट में भी 0.31% की बढ़त रही और यह 17,808.66 के स्तर पर बंद हुआ. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 353.44 अंकों की मजबूती के साथ 41,841.63 के स्तर पर पहुंच गया.अमेरिकी बाजारों की यह मजबूती भारतीय बाजारों के लिए भी सकारात्मक संकेत लेकर आई, जिससे घरेलू निवेशकों का उत्साह बढ़ा है.
फेडरल रिजर्व की बैठक पर निवेशकों की नजरें
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है और पूरी दुनिया के निवेशकों की नजरें इस बैठक के फैसलों पर टिकी हुई हैं. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पहले ही संकेत दे चुके हैं कि बढ़ते व्यापार शुल्क (टैरिफ) के कारण महंगाई को नियंत्रित करना और चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
इस बैठक में ब्याज दरों पर क्या फैसला लिया जाएगा, इसका ऐलान कल किया जाएगा.अगर फेडरल रिजर्व नरम रुख अपनाता है और ब्याज दरों में कटौती के संकेत देता है, तो इससे वैश्विक बाजारों में और तेजी देखने को मिल सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं