भारतीय शेयर बाजार बुधवार, 28 अगस्त के कारोबारी सत्र में हल्की तेजी के साथ खुले. बाजार के सभी सूचकांकों में एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है.सुबह 9:20 पर सेंसेक्स 100 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,812 और निफ्टी 20 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,037 पर है. निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई 25,078 के करीब कारोबार कर रहा है. बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है.
मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,470 शेयर हरे निशान में और 620 शेयर लाल निशान में हैं. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड बना हुआ है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 108 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,316 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93 अंक की बढ़त के साथ 19,426 पर है.
इन सेक्टरों में सबसे ज्यादा बढ़त
एनएसई पर ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा और रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स हैं. फिन सर्विस, मेटल और प्राइवेट बैंक इंडेक्स पर दबाव बना हुआ है.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में एमएंडएम, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, सन फार्मा, टाइटन, विप्रो, रिलायंस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स हैं. टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, टीसीएस, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स हैं.
बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण एफआईआई बने खरीदार
बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार एक कंसोलिडेशन फेस में चला गया है. बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण एफआईआई खरीदार बन गए हैं. अगर पुराने ट्रेंड को देखा जाए तो जब भी एफआईआई खरीदारी करते हैं तो बाजार में डीआईआई बिकवाली करते हैं. हालांकि, सीमित दायरे में होने के बाद भी बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है.
बीते दिन यानी मंगलवार को भी बाजार ने एक सीमित दायरे में ही कारोबार किया था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,711 और निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 25,017 पर बंद हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं