Stock Market Crash Today: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाओं ने दुनिया भर के बाजारों को हिलाकर रख दिया है. भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 5 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका में मंदी की आहट के चलते सेंसेक्स 2393.77 अंक यानी 2.96% गिरकर 78588.19 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 414.85 अंक यानी 1.68% लुढ़ककर 24302.85 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2, 401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर जा पहुंचा, तो निफ्टी 500 अंकों से अधिक फिसलकर 24,192.50 अंक पर पहुंच गया.
सुबह 11 बजकर 24 मिनट पर, बीएसई सेंसेक्स 2,673 अंक यानी 3.30% की गिरावट के साथ 78,309.18 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 भी 804 अंक यानी 3.25% गिरकर 23,913.50 पर था. इस वजह से बीएसई-लिस्टड कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में 9.51 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कर रहे कारोबार
बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा दबाव देखा जा रहा है. ऑटो-रियल्टी सेक्टर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,677 अंक या 2.90 प्रतिशत गिरकर 56,236 और निफ्टी स्मॉलकैप 598 अंक या 3.18 प्रतिशत गिरकर 18,202 पर बना हुआ है.
निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल और सन फार्मा टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंडालको, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.
एशिया के करीब सभी बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में मंदी की आशंका के कारण दुनिया के बाजारों में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है. निफ्टी के लिए 24,300, 24,250 और 24,200 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट होगा। वहीं, 24,500 एक मजबूत रुकावट का स्तर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं