आज 27 नवंबर को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में अच्छी तेजी देखी गई. सेंसेक्स 230.02 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234 पर बंद हुआ और निफ्टी 80.40 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 पर बंद हुआ.
कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों में खास तेजी
सेक्टोरल आधार पर निफ्टी सेक्टोरेल इंडेक्स में एनर्जी, कमोडिटीज, पीएसई, मीडिया, प्राइवेट बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी टॉप गेनर्स रहे. वहीं, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्टी टॉप लूजर्स रहे. कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों में खास तेजी रही. इन शेयरों में बढ़त के कारण बुधवार को अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार में तेज उछाल आया.
अदाणी पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद
अदाणी समूह के शेयरों में तेजी से भी बाजार को मजबूती मिली. अदाणी पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. अदाणी पावर के शेयर 87.50 रुपये या 20 प्रतिशत की तेजी के बाद 525.15 रुपये पर बंद हुए. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 11.56 प्रतिशत बढ़कर 2,399 रुपये पर और अदाणी ग्रीन के शेयर 89.85 रुपये या 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 988.40 रुपये पर बंद हुए.
निफ्टी बैंक 110.30 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 52,301.80 पर पहुंच गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 357.95 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,272.35 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 237.55 अंक या 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,502.85 पर बंद हुआ.
अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में शामिल
सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टाइटन, एसबीआई, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स रहे.
इस साल अब तक, सेंसेक्स ने 11.30% और निफ्टी ने 11.90% की बढ़त दर्ज की है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं