विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2024

Stock Market Today: सपाट नोट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

Stock Market 18 March 2024 : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने (मार्च में) के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों में 40,710 करोड़ रुपये डाले हैं.

Stock Market Today: सपाट नोट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी
नई दिल्ली:

Share Market Updates: अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भारतीय शेयर बाजार में 18 मार्च को सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. शेयर बाजार के दोनों प्रमुख बंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले.हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 72,587.30 के लेवल पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21,990.10 पर खुला.इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा.

इस दौरानबीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 126.36 अंक चढ़कर 72,769.79 पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी 20.65 अंक बढ़कर 22,044 पर था. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी  शुरुआती कारोबार में बढ़त कायम नहीं रख सके. दोनों सूचकांकों ने जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी और लाल निशान में चले गए. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 118.03 अंक गिरकर 72,525.40 पर और निफ्टी 56.70 अंक टूटकर 21,953.70 पर था.

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाइटन और मारुति में गिरावट हुई.

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,475.96 अंक या 1.99 प्रतिशत के नुकसान में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 470.2 अंक या 2.09 प्रतिशत टूट गया. शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 453.85 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,643.43 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 123.30 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 22,023.35 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 2,23,660 करोड़ रुपये की गिरावट आई. 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने (मार्च में) के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों में 40,710 करोड़ रुपये डाले हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले फरवरी में एफपीआई ने शेयरों में 1,539 करोड़ रुपये डाले थे. वहीं जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com