Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन सत्र से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा है. आज यानी 18 अप्रैल को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में में 310.82 अंक चढ़कर 73,254.50 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 122.75 अंक बढ़कर 22,270.65 अंक पर रहा.
सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर सेंसेक्स 336.59 अंक (0.46%) की तेजी के साथ 73,280.27 अंक पर कारोबार कर रहा था .वहीं, निफ्टी 117.05 अंक (0.53%) की बढ़त के साथ 22,264.95 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को सबसे अधिक फायदा हुआ. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी और आईटीसी के शेयर को नुकसान हुआ.
बता दें कि रामनवमी के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद था. इससे पहले पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 456.10 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124.60 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,147.90 अंक पर बंद हुआ था.
पिछले तीन दिन में बीएसई में 2,094.47 अंक या 2.79 प्रतिशत की गिरावट आई है. शेयर बाजार में तीन सत्र से जारी गिरावट से निवेशकों की पूंजी 7.93 लाख करोड़ रुपये घट गई.वहीं, बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप तीन दिन में 7,93,529.61 करोड़ रुपये घटकर 3,94,25,823.46 रुपये (4750 अरब अमेरिकी डॉलर) पर आ गया .
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,468.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं