विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

Startup Mahakumbh 2024: नए भारत की रीढ़ बनेंगे स्टार्टअप्स, यह हमारा समय है: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि आगामी व्यापक कार्यक्रम देशभर में चल रही स्टार्टअप क्रांति को प्रदर्शित करेगा.

Startup Mahakumbh 2024: नए भारत की रीढ़ बनेंगे स्टार्टअप्स, यह हमारा समय है: पीयूष गोयल
Startup Mahakumbh 2024 : भारत 2047 तक 35 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उद्यमियों से आह्वान किया कि वे ‘चूकें नहीं' और अधिक से अधिक अवसरों का लाभ उठाएं क्योंकि भारत 2047 तक 35 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि भारत एक वैश्विक अगुआ के रूप में उभरा है और इसकी कहानी आत्मविश्वास, सुशासन और निरंतर नवाचार की है.

केंद्रीय मंत्री ने आगामी ‘स्टार्टअप महाकुंभ' के लिए एक उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, “मेरा मानना है कि स्टार्टअप नए भारत की रीढ़ बनेंगे. यह हमारा समय है. मुझे आशा है कि हम नहीं चूकेंगे. मुझे आशा है कि सभी स्टार्टअप्स को यह संदेश स्पष्ट रूप से जाएगा कि वे इस अवसर को न चूकें.”

उन्होंने कहा कि आगामी व्यापक कार्यक्रम देशभर में चल रही स्टार्टअप क्रांति को प्रदर्शित करेगा. पीयूष गोयल ने विश्वास जताया कि युवा भारतीय ‘अमृत काल' में देश की नियति को आकार देंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com