विज्ञापन
This Article is From May 07, 2024

Jio, Airtel और Vi ने 96,317 करोड़ की स्पेक्ट्रम नीलामी में बोली लगाने के लिए किया आवेदन

Indian Telecom Spectrum Auction: आगामी स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए आवंटित किया जाएगा और सफल बोलीदाताओं को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी. 

Jio, Airtel और Vi ने 96,317 करोड़ की स्पेक्ट्रम नीलामी में बोली लगाने के लिए किया आवेदन
Spectrum Auction: स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने वाले बोलीदाताओं की अंतिम सूची 20 मई को घोषित की जाएगी.
नई दिल्ली:

रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने छह जून से शुरू होने वाली 96,317 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी (Spectrum Auction) में बोली लगाने के लिए आवेदन जमा कर दिया है. एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है.

सूत्र ने कहा, ‘‘रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन जमा किए हैं.''

सरकार आठ स्पेक्ट्रम बैंड की करेगी नीलामी

जानकारी के मुताबिक, सरकार मोबाइल फोन सेवाओं (Mobile Phone Services) के लिए लगभग 96,317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड (Spectrum Bands Auction) की नीलामी करेगी. 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम नीलामी का हिस्सा हैं.

20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान की अनुमति

बता दें कि आधार मूल्य पर कुल स्पेक्ट्रम का मूल्य 96,317 करोड़ रुपये है. स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए आवंटित किया जाएगा और सफल बोलीदाताओं को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी. 

बोलीदाताओं की अंतिम सूची 20 मई को होगी घोषित

दूरसंचार विभाग ने आगामी नीलामी के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम को न्यूनतम 10 साल की अवधि के बाद ‘सरेंडर' करने का विकल्प प्रदान किया है. विभाग 10 मई को आवेदकों का स्वामित्व विवरण जारी करेगा. इसके तहत आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई है और बोलीदाताओं की अंतिम सूची 20 मई को घोषित की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com