विज्ञापन
Story ProgressBack

शेयर बाजारों में लौटी तेजी, BSE सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा, NSE निफ्टी भी 22620 पर पहुंचा

तीस शेयरों पर आधारित BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,303.19 अंक, यानी 3.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक, यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ.

Read Time: 3 mins
शेयर बाजारों में लौटी तेजी, BSE सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा, NSE निफ्टी भी 22620 पर पहुंचा
तीस शेयरों पर आधारित BSE के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को 3.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई...
मुंबई:

स्थानीय शेयर बाजारों ने बुधवार को जोरदार वापसी की और BSE सेंसेक्स 2,300 अंक से अधिक की छलांग लगा गया. NSE निफ्टी भी 735 अंक के लाभ में रहा.

तीस शेयरों पर आधारित BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,303.19 अंक, यानी 3.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 2,455.77 अंक तक चढ़ गया था. बैंक, वाहन तथा पेट्रोलियम कंपनियों शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक, यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 785.9 अंक तक चढ़ गया था.

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आई. BJP की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 543-सदस्यीय लोकसभा में 272 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है, लेकिन BJP 2014 के बाद पहली बार बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई और सरकार गठन के लिए उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा.

चुनाव आयोग ने सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसमें BJP को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "राजनीतिक स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित होने के साथ बाजार में चौतरफा लिवाली से तेजी लौटी... हालांकि, सभी की नजर सरकार के गठन और इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति पर होगी..."

सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे. इंडसइंड बैंक सात प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा. इसके अलावा, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे.

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, "BJP को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद हमारा अनुमान है कि PM नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का नीति एजेंडा (निवेश की अगुवाई में वृद्धि, पूंजीगत व्यय, बुनियादी ढांचे पर निवेश, विनिर्माण आदि) जारी रहेगा... हालांकि संभव है, इसमें कुछ बदलाव हो..."

इसमें कहा गया है, "जिस तरीके के चुनाव नतीजे आए हैं, उसको देखते हुए हम यह भी उम्मीद करते हैं कि गांवों की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की जा सकती है..."

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में, जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहा था.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.61 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 12,436.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. BSE सेंसेक्स मंगलवार को 4,389.73 अंक लुढ़का था, जबकि NSE निफ्टी ने 1,982.45 अंक का गोता लगाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इस महानगर में बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानें - आपके शहर में कितनी बदली ईंधन की कीमत
शेयर बाजारों में लौटी तेजी, BSE सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा, NSE निफ्टी भी 22620 पर पहुंचा
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल, अदाणी ग्रीन एनर्जी 11 प्रतिशत चढ़ा
Next Article
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल, अदाणी ग्रीन एनर्जी 11 प्रतिशत चढ़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;