विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

टाटा, मारुति और किआ के बाद रेनॉ ने भी बढ़ाए कारों के दाम, जानें कितनी तक महंगी होंगी गाड़ियां

Car Price Hike April 2025 : भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर इस समय कच्चे माल की लागत, सप्लाई चेन क्राइसिस और लॉजिस्टिक्स खर्चों में बढ़ोतरी जैसे कई चुनौतियों से जूझ रहा है. इसी वजह से कई कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.  

टाटा, मारुति और किआ के बाद रेनॉ ने भी बढ़ाए कारों के दाम, जानें कितनी तक महंगी होंगी गाड़ियां
Renault India ने आखिरी बार फरवरी 2023 में कारों की कीमतें बढ़ाई थीं. यानी करीब दो साल बाद कंपनी अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही है.
नई दिल्ली:

रेनॉ इंडिया (Renault India) ने अपने सभी कार मॉडल्स की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. यह नई कीमतें अप्रैल 2025 से लागू होंगी. कंपनी ने बताया कि अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल्स के आधार पर यह बढ़ोतरी अलग-अलग हो सकती है. वाहन विनिर्माता ने बताया कि फरवरी 2023 के बाद से Renault India द्वारा घोषित यह पहली मूल्य वृद्धि है. कंपनी ने कहा कि बीते कुछ समय से उत्पादन लागत लगातार बढ़ रही है, जिसका असर अब कीमतों पर पड़ना तय हो गया है.

क्यों बढ़ानी पड़ी कीमतें?  

रेनॉ इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (कंट्री) वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा कि कच्चे माल की कीमतें, लॉजिस्टिक्स खर्च और अन्य लागतों में बढ़ोतरी की वजह से यह फैसला लेना पड़ा है. कंपनी ने लंबे समय तक बढ़ी हुई लागत को खुद ही संभालने की कोशिश की, लेकिन अब कीमतों को स्थिर रखना संभव नहीं है.  

2 साल बाद हो रही कीमतों में बढ़ोतरी  

रेनॉ इंडिया ने आखिरी बार फरवरी 2023 में कारों की कीमतें बढ़ाई थीं. यानी करीब दो साल बाद कंपनी अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही है. इस दौरान कई नए फीचर्स और अपग्रेडेड मॉडल्स पेश किए गए, लेकिन कीमतें स्थिर रखी गई थीं.  

कौन-कौन से मॉडल्स के बढ़ेंगे दाम?

आधिकारिक बयान में कहा गया कि कीमतों में वृद्धि का असर ट्राइबर, काइगर और क्विड जैसे लोकप्रिय रेनॉल्ट मॉडल पर पड़ेगा. रेनॉल्ट ट्राइबर की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. रेनॉल्ट की एसयूवी काइगर की कीमत भी 6.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है.रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

दूसरी कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम  

रेनॉ से पहले कई अन्य ऑटो कंपनियों ने भी अप्रैल 2025 से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किया इंडिया, ह्युंदई और होंडा कार्स जैसी कंपनियां भी लागत बढ़ने की वजह से अपने वाहनों के दाम 2% से 4% तक बढ़ाने जा रही हैं.  

  • किआ इंडिया 3% तक कीमतें बढ़ाने की घोषणा की, नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी.  
  • टाटा मोटर्स 2% तक कीमतें बढ़ाएगी, खासतौर पर कमर्शियल वाहनों पर असर पड़ेगा.  
  • मारुति सुजुकी 4% तक दाम बढ़ाने का फैसला लिया, जिससे एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम मॉडल तक महंगे हो जाएंगे.  

ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा?  

अगर आप अप्रैल से पहले कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. क्योंकि आने वाले महीने में बढ़ी हुई कीमतों के चलते कई मॉडल महंगे हो जाएंगे, जिससे ग्राहकों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. बढ़ती कीमतों को देखते हुए  अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अप्रैल से पहले अपनी पसंदीदा कार बुक करने पर आपको फायदा हो सकता है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर की मौजूदा चुनौतियां  

भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर इस समय कई चुनौतियों से जूझ रहा है. कच्चे माल की लागत, सप्लाई चेन क्राइसिस और लॉजिस्टिक्स खर्चों में बढ़ोतरी जैसे कारण कंपनियों के लिए बड़ी चिंता बने हुए हैं. इसी वजह से कई कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com