विज्ञापन

कितनी घट जाएगी होम लोन, कार लोन की EMI? RBI के ब्याज दर घटाने से कितना पड़ेगा असर

Repo Rate EMI Calculation: आरबीआई ने ब्याज दरों में कमी कर दी है. लेकिन देखना होगा कि बैंक इसका कितना फायदा ग्राहकों को देते हैं, हालांकि मध्यम वर्ग होम लोन और कार लोन की ईएमआई घटने की उम्मीद संजोए हैं... आइए जानते हैं ईएमआई कितनी घटेगी..

कितनी घट जाएगी होम लोन, कार लोन की EMI? RBI के ब्याज दर घटाने से कितना पड़ेगा असर
RBI Repo Rate
  • रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई में कमी का रास्ता साफ किया
  • रेपो रेट घटने से बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है जिससे वे ग्राहकों को ब्याज दरों में कमी प्रदान करते हैं
  • इस साल RBI ने कुल 100 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दरों में कमी की है लेकिन बैंकों ने पूरा लाभ नहीं दिया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक ने कार, घर या पर्सनल लोन की मोटी किस्त की मार झेल रहे मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है. उसने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी की है. इससे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की किस्त में कमी होगी. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने तीन दिनों तक चली मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद 5 दिसंबर को इसका ऐलान किया. आइए आपको समझाते हैं कि RBI के कदम से आपकी  EMI कितनी घटेगी. अनुमान के अनुसार, अगर आपने 20 साल के 20 लाख रुपये का लोन लिया है तो EMI 310 रुपये तक कम हो सकती है. वहीं 30 लाख के ऋण पर मासिक किस्त  465 रुपये तक घट जाएगी.इसका लाभ फ्लोटिंग रेट पर लोन लेने वाले ग्राहकों और नया कर्ज लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा होगा.

रेपो रेट क्या है?

रिजर्व बैंक जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहा जाता है. जब रेपो रेट घटती है तो बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है. इसके बाद बैंक अपनी लागत और अन्य कारणों को ध्यान में रखकर ग्राहकों को दिए जाने वाले कर्ज की दरें भी घटाते हैं, जिससे ईएमआई में कमी आती है. 

लोन की रकमअवधिलोन रेटईएमआईकुल ब्याजब्याज समेत कुल रकम
20 लाख20 साल8 प्रतिशत1673020.15 लाख40.15 लाख
20 लाख20 साल7.75 प्रतिशत1642019.40 लाख39.40 लाख
कितना लाभ20 साल--310 रुपये74000 रुपये74000 रुपये

आरबीआई ने इस साल में 125 बेसिस प्वाइंट की कमी ब्याज दरों में की है. हालांकि बैंकों ने इसका पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं दिया है. बैंक एमसीएलआर के आधार पर ब्याज दरों में कमी का फैसला करते हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार ब्याज दरों में बैंक कितनी कमी करेंगे. महंगाई दर में कमी को देखते हुए रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में कमी करने की राह आसान हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- Repo Rate: घर-कार का लोन होगा सस्ता, RBI ने ब्याज दर घटाकर दिया आम आदमी को तोहफा

EMI कैलकुलेशन अनुमानों के आधार पर
लोन की रकमअवधिलोन रेटईएमआईकुल ब्याजब्याज समेत कुल रकम
30 लाख20 साल8 प्रतिशत2509030.22 लाख60.22 लाख
30 लाख 20 साल7.75 प्रतिशत2463029.10 लाख59.10 लाख
कितना फायदा20 साल--465 रुपये तक1.12 लाख1.12 लाख

हालांकि आपकी ईएमआई कितनी घटेगी ये बैंकों की ब्याज दर के साथ आपके लोन के रेट ऑफ इंटरेस्ट पर भी निर्भर करेगा. ऐसे में सही गणना के लिए आप बैंक से भी संपर्क साध सकते हैं.  आरबीआई इस साल फरवरी से आठ महीनों के भीतर ब्याज दरों में 1.25 फीसदी की कमी कर चुका है. ब्याज दर नौ महीनों में 6.50 फीसदी से घटकर 5.25 फीसदी पर आ गई है. 

1 साल में चार बार कटौती

फरवरी 2025: 0.25 %
अप्रैल 2025: 0.25 %
जून 2025: 0.50 %
दिसंबर: 0.25 %


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com