विज्ञापन

RBI ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, 7,117 करोड़ रुपये अब भी बैंकों में नहीं आए वापस

RS 2000 Currency Note Update: आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं.

RBI ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, 7,117 करोड़ रुपये अब भी बैंकों में नहीं आए वापस
2000 Rupee Note Exchange and Deposit: नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये थे.
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत नोट बैंकों  (2000 Rupee Bank Note) में वापस आ गये हैं. चलन से हटाये गये केवल 7,117 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब लोगों के पास हैं. RBI ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के नोट (2000 Rupee Note) को चलन से हटाने की घोषणा की थी.19 मई, 2023 की स्थिति के अनुसार, उस समय चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह 30 सितंबर, 2024 को घटकर 7,117 करोड़ रुपये रह गया.

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 98 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गये हैं.''

RBI दे रहा 2,000 रुपये के नोट को बदलने की सुविधा

दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने (2000 Rupee Note Exchange and Deposit) की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. चलन से हटाये गये 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है.आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं.

2000 के नोट कैसे और कहां बदलें?

इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट  (Rs 2000 Notes Withdrawal) आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं. यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है.बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.

बता दें कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नोएडा में अब बिल्डर नहीं कर पाएंगे बायर्स के साथ धोखाधड़ी, फ्लैट की बुकिंग के साथ ही होगी रजिस्ट्री
RBI ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, 7,117 करोड़ रुपये अब भी बैंकों में नहीं आए वापस
टैक्सपेयरों को राहत : अब रीयल एस्टेट पर कैपिटल गेन टैक्स इंडेक्सेशन के साथ भी चुका सकेंगे
Next Article
टैक्सपेयरों को राहत : अब रीयल एस्टेट पर कैपिटल गेन टैक्स इंडेक्सेशन के साथ भी चुका सकेंगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com