आज 18 जुलाई को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. लेकिन शुरुआती गिरावट से रिकवरी करते हुए सेंसेक्स-निफ्टी ने ऑलटाइम हाई छूआ है. बजट 2024 से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स पहली बार 81,000 के लेवल को पार करते हुए 81,522.55 पर चला गया. वहीं, निफ्टी भी 24,837.75 के अपने नए रिकॉर्ड हाई पर है. इस साल अब तक सेंसेक्स 11 प्रतिशत और निफ्टी में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सेंसेक्स और निफ्टी ने रच दिया इतिहास
खराब शुरुआत के बाद सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. सेंसेक्स 80,910.45 अंक और निफ्टी 24,678.90 के लेवल पर पहुंच गया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 202.30 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 80,514.25 पर खुला. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 69.20 अंक यानी 0.28% टूटकर 24,543.80 पर खुला. शरुआती कारोबार में 9:15 बजे सेंसेक्स में तेज गिरावट आई जिसकी वजह से बीएसई सेंसेक्स 249.02 अंक यानी 0.31% लुढ़क कर 80,467.52 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.
आईटी एवं पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी
सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, मीडिया, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में लाल निशान में और आईटी एवं पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी है.
ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई के शेयरों में सन फार्मा, एचसीएस टेक, इन्फोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एमएंडएम टॉप गेनर्स हैं. जबकि एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स हैं.
बीते दिन मोहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद
बीते दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार मोहर्रम के मौके पर बंद था. इसके पहले मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गया था.तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 51.69 अंक यानी 0.06 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 80,716.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 233.44 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 80,898.30 अंक तक गया था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.30 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 24,613 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह 74.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 24,661.25 अंक तक गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं