
- भारतीय निर्यातक संगठन FIEO ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे को भारत-ब्राजील के व्यापार और रणनीतिक साझेदारी के नए दौर की शुरुआत बताया है.
- भारत और ब्राजील कृषि, बायोफ्यूल, रिन्यूएबल एनर्जी, आईटी, दवाइयां, स्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में व्यापार के दायरे को बढ़ाने पर जोर देंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी के ब्राजील दौरे से भारत-ब्राजील के आर्थिक और रणनीतिक संबंध मजबूत होंगे, जिससे निर्यातकों और निवेशकों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा.
भारतीय निर्यातक संगठन FIEO (Federation of Indian Export Organizations) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे (PM Modi Brazil Visit) का गर्मजोशी से स्वागत किया है. FIEO का कहना है कि यह दौरा भारत और ब्राज़ील के बीच व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी के एक नए दौर की शुरुआत करेगा.
दोनों देशों के बीच बढ़ेगा व्यापार का दायरा
FIEO अध्यक्ष एस.सी. रल्हान ने बताया कि अब भारत और ब्राजील मिलकर व्यापार के दायरे को और बड़ा करने पर जोर देंगे. खासतौर पर कृषि और एग्रीटेक, बायोफ्यूल, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑयल एंड गैस, आईटी, दवाइयां, स्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर पर दोनों देशों का फोकस रहेगा.
व्यापार और निवेश पर बनेगा खास मंत्री-स्तरीय प्लेटफॉर्म
इस दौरे के दौरान दोनों देशों ने एक मंत्री-स्तरीय प्लेटफॉर्म(Ministerial-Level Mechanism) बनाने का फैसला किया है. यह एक ऐसा सरकारी प्लेटफॉर्म होगा जो भारत-ब्राज़ील के बीच ट्रेड, कॉमर्स और इन्वेस्टमेंट को मॉनिटर करेगा, समस्याओं को हल करेगा और नए इनिशिएटिव्स को तेजी से आगे बढ़ाएगा.
कारोबारियों और संस्थाओं को भी मिलेगा मौका
यह नया मैकेनिज्म सिर्फ सरकारी स्तर तक ही सीमित नहीं रहेगा. इससे बिजनेस-टू-बिजनेस कनेक्शन, संस्थागत साझेदारी और ट्रेड पॉलिसी में तालमेल को भी बढ़ावा मिलेगा. FIEO को उम्मीद है कि इससे भारतीय कारोबारियों को ब्राजील में और नए अवसर मिलेंगे.
भारत-ब्राजील साझेदारी होगी और मजबूत
प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे से दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते और रणनीतिक भागीदारी नई ऊंचाई पर पहुंच सकती है. FIEO का मानना है कि इससे निर्यातकों, निवेशकों और इंडस्ट्री को लंबी अवधि के लिए फायदा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं